मंगलवार को देश में हुआ 1.33 लोगों का रिकॉर्ड टीकाकरण, बना नया रिकॉर्ड

0
21
कोरोना टीकाकरण

नई दिल्ली। देश में मंगलवार को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एक करोड़ से अधिक टीके लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया गया । पिछले 24 घंटे में 1.33 करोड़ टीके लगाए गए। एक दिन में लगाए जाने वाले टीके का यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार दूसरा दिन रहा जब एक ही दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। हालांकि देर रात तक टीके का आंकड़ा बढ़कर 1.33 के पार पहुंच गया, जो अबतक का सबसे अधिक संख्या है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को अबतक 64.51 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के पास 5.21 करोड़ टीके उपलब्ध हैं।

बीते 24 घंटे में 40 से ज्यादा कोरोना केस

बुधवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में देश में संक्रमण 41,965 नए केस सामने आए हैं। बीते एक सप्ताह में 6 दिन ऐसे गुजरे हैं, जब कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 40 के पार रहा है। देश में एक्टिव केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,78,181 है।

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है और अब यह बढ़कर 1.15 हो गया है। एक तरफ दिन भर में 41,965 नए केस मिले हैं तो वहीं इस दौरान 33,964 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं।