वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगुवानी, जानें कार्यक्रम

0
14
वाराणसी में पीएम मोदी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं। सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर वायुसेना का विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया।

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत 1475 करोड़ की सौगात देंगे। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम चॉपर हेलीकॉप्टर से बीएचयू की ओर सुबह 10.50 बजे रवाना हो गए और उनका हेलिकाप्‍टर बीएचयू के आइआइटी टेक्‍नो ग्राउंड पर सुबह 11.02 बजे पहुंचा।

अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लगभग पांच घंटे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। दोपहर में बीएचयू आइआइटी के टेक्नो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

वाराणसी में प्रधानमंत्री जापान के सहयोग से 186 करोड़ की लागत से निर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद़्घाटन करेंगे। यहीं से जापानी प्रतिनिधि मंडल की मौजूदगी में काशी के प्रबुद्धजनों से भी संवाद करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

पीएम के दौरे का समय

  • प्रधानमंत्री सुबह 10.25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट उतरे
  • 10.50 बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचे
  • सुबह 11.00 बीएचयू आइआइटी टेक्नो ग्राउंड पहुंचे
  • ग्राउंड से 12.10 एमसीएच विंग रवाना होंगे
  • दोपहर 1.30 बजे संपूर्णानंद संविवि जाएंगे।
  • 1.40 बजे रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे
  • उसके बाद दिल्ली के लिए वापस रवाना होंगे।