शरद पवार से मिले प्रशांत किशोर, उधर सोनिया गांधी ने पार्टी की बुलाई मीटिंग, क्या है रणनीति

0
19
शरद पवार सोनिया गांधी

नई दिल्ली। देश में इस समय राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। हाल के दिनों में एनसीपी चीफ शरद पवार से प्रशांत किशोर दो बार मिल चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि विपक्ष एकजुट हो रहे हैं। वहीं कांग्रेस अब अकेले दम पर अपना अलग रास्ता बनाती दिख रही है।

शरद पवार के घर पर मंगलवार को राष्ट्र मंच की बैठक होगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सरकार के घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी।

सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक डिजिटल होगी और पार्टी के नेता प्रस्तावित संपर्क अभियान पर चर्चा करेंगे।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

इस बैठक में पेट्रोल-डीजल और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। बैठक में कोविड संक्रमण के कारण बने मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा संभव है।

सोनिया गांधी ने पार्टी से सभी वरिष्ठ नेताों के साथ यह बैठक संसद के मानसून सत्र के पहले बुलाई है। मानसून सत्र जुलाई में हो सकता है।

दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुट गए हैं। सोमवार को प्रशांत किशोर की बैठक एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ हुआ। अब मंगलवार को विपक्षी पार्टियों की राष्ट्र मंच की बैठक होने वाली है।