चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के निधन की खबर ने पूरे देश में सदमें में डाल दिया। देश में अभी गमगीन माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम करीब 6:30 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक की। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कमेटी के सदस्य शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में बिपिन रावत की जगह नए CDS के नाम पर चर्चा हुई।
भास्कर के हवाले से डिफेंस एक्सपर्ट सुशांत सरीन ने कहा कि सरकार किसे अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ चुनेगी यह तो कोई नहीं जानता, लेकिन हां संभावना जरूर व्यक्त की जा सकती है। यह पद इतना अहम है कि किसी सीनियर और अनुभवी अधिकारी को ही इसके लिए चुना जा सकता है। इस लिहाज से देखें तो तीनों सेनाओं आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के चीफ इसके प्रबल दावेदार हैं।
डिफेंस एक्सपर्ट सरीन के अनुसार, सीडीएस पद के लिए किसे चुना जाए इसका कोई ढांचा नहीं है, लेकिन तीनों सेना प्रमुखों में से सबसे सीनियर और अनुभवी व्यक्ति को चुना जा सकता है। इस लिहाज से नौ सेना अधिकारी एडमिरल करमवीर सिंह सबसे जूनियर हैं।
बचे थल सेना और वायुसेना के प्रमुख। थल सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवणे और वायु सेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल विवेक राम चौधरी हैं। इन दोनों में भी अगर अनुभव और सीनियॉरिटी देखें तो एमएम नरवणे की दावेदारी सबसे पुख्ता लगती है।
बता दें कि जनरल नरवणे को बिपिन रावत के बाद सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था। नरवणे को मिलिट्री वारफेयर की अच्छी समझ और जानकारी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि यह केंद्र सरकार तय करेगी कि कौन बिपिन रावत के बाद सीडीएस नियुक्त होगा और उनके मानक क्या होंगे।