नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वारे वीरों को चौरी-चौरा के शताब्दी वर्ष पर श्रद्धांजलि दी। गोरखपुर में चौरी-चौरा के शताब्दी महोत्सव का आजाग हो चुका है। पीएम मोदी ने आजादी में अपना जीवन बलिदान करने वाले वीरों को नमन किया।
चौरी-चौरा महोत्सव को पीएम मोदी ने ऑनलाइन संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चौरी-चौरा के बलिदानी हो वीर शहीदों के चरणों में प्रणाम करता हूं आदर पूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। चौरीचौरा की पवित्र भूमि पर देश के लिए बलिदान होने वाले और देश के स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा देने वाले वीरों को प्रणाम करता हूं। देश जब आजादी के 77वे बरस में प्रवेश कर रहा है। यह आयोजन उसे और महत्वपूर्ण बना दे रहा है।
पीएम मोदी का शहीदों के नाम दो शब्द
चौरी-चौरा संग्राम के सेनानियों को भले ही इतिहास केपन्नों में जगह न दी गयी हो, लेकिन उनके प्रयास ने महत्वपूर्ण कार्य किया। सभी मां भारती की वीर संतान थे। ऐसी बहुत कम घटना होगी जिसमें एक साथ 19 लोगों को फांसी दी गयी। आजादी के आंदोलन में ऐसी बहुत कम घटना होगी जिसमें एक ही घटना में 19 संग्राम सेनानियों को फांसी पर लटका दिया गया हो।
महामना के प्रयासों से डेढ़ सौ लोगों को फांसी से बचा लिया गया। आज का दिन बाबा राघव दास और महामना जी को भी प्रणाम करने का है। ब्रितानी हुकूमत 172 लोगों को फांसी देने पर उतारू थी लेकिन बाबा राघवदास व महामना मदन मोहन मालवीय के प्रयास से 150 से अधिक की जान बवह ली।
आज भारत खुद कोरोना की वैक्सीन बना रहा है। दुनिया के बड़े देशों से तेजी से टीकाकरण कर रहा है तो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की आत्मा को गर्व महसूस हो रहा होगा।
इस मौके पर पीएम मोदी ने बजट पर प्रकाश डाला। उन्होंने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने कोरोना काल में 150 से अधिक देशों के नागरिकों को दवाई भेजी। मदद पहुंचाई। हजारों नागरिकों को सुरक्षित उनके देश भेजा। दुनिया के बड़े-बड़े देशों से भी तेज गति से टीकाकरण कर रहा है। कोरोना काल में देश के सामने जो चुनौतियां आईं उनके समाधान को यह बजट नई तेजी देने वाला है।