कोलकाता। देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव में जनता को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की तरफ से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव अभियान की कमान संभाल रखी है।
लगातार पीएम मोदी राज्यों में चुनावी रैलियाँ कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर पहुंचे हैं। खड़गपुर रैली के बाद असम के चबुआ में रैली को संबोधित करेंगे।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया क्षेत्र में एक जनसभा संबोधित किया। पुरुलिया में पीएम मोदी ने कहा था कि बीजेपी की बंगाल में जीत निश्चित है। जीत के साथ ही बंगाल में नए दौर की शुरुआत होगी और टीएमसी कार्यकर्ताओं का अन्याय खत्म होगा।
पीएम मोदी ने असम में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने लगातार नॉर्थ ईस्ट की अनदेखी की, साल 2016 से एनडीए सरकर ने नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।
बता दें, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे।
पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान होगा।