पुडुचेरी को पीएम मोदी ने दी कई योजनाओं की सौगात, लगे हाथ राहुल को बताया झूठ बोलने वाला गोल्ड विजेता

0
194
पुडुचेरी में पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है। इस दौरान पीएम मोदी न राहुल गांधी के उत्तर-दक्षिण भारत वाले बयान का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तर भारत और दक्षिण भारत वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की बांटो, झूठ बोलो और राज करो की नीति है। वो झूठ बोलने में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस दूसरों को लोकतंत्र विरोधी कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती, उन्हें खुद को शीशे में देखने की जरूरत है। उन्होंने हर तरह से लोकतंत्र का अपमान किया। पुडुचेरी में उन्होंने पंचायत चुनाव कराने से मना कर दिया।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के मत्स्यपालन मंत्रालय वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता यहां आकर कहते हैं कि हम मछुआरों के लिए मत्स्यपालन मंत्रालय बनाएंगे। मैं हैरान था। सच ये है कि मौजूदा एनडीए सरकार ने 2019 में ही मछुआरों के लिए यह मंत्रालय बना दिया था।

पुडुचेरी में पीएम मोदी ने चार लेन के NH 45 का शिलान्यास किया। इसके अलावा पीएम ने जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में ब्लड सेंटर और 100 बेड गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से इसे महिला एथलीटों के लिए बनाया गया है, जबकि ब्लड सेंटर 28 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है।

प्रधानमंत्री ने सागरमाला योजना के तहत माइनर बंदरगाह का शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी खेल परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का शिलान्यास भी किया। इस परियोजना पर 7 करोड़ रुपये खर्च आएगा।