देशभर में कोरोना वैक्सीन डोर-टु-डोर देने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

0
23
सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर देशभर के सभी नागरिकों खासकर बुजुर्गों, दिव्यांगों और वंचितों को डोर-टु-डोर कोरोना वैक्सीन देने की मांग की गई है।

यूथ बार एसोसिएशन की याचिका पर वकील मंजू जेटली ने कहा है कि अभी समय की मांग है कि घर-घर जाकर वैक्सीन दी जाए। याचिका में कहा गया है कि वैक्सीन से ही लोगों का कोरोना से बचाव हो सकता है। वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने से लोगों को कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

याचिका में कहा गया है कि भारत एक लोक कल्याणकारी राज्य है। देश के सभी नागरिकों के हितों का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी है। कोरोना वैक्सीन मुफ्त देना सरकार की जिम्मेदारी बनती है। याचिका में समाज के वंचित तबकों, दिव्यांगों और बुजुर्गों को वैक्सीन देने के लिए वैक्सीन बूथ, मोबाइल वैन और वाहनों की व्यवस्था की मांग की गई है।

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 3 से 4 लाख के बीच आ रहे हैं। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने आंशिक या पूर्ण और कोरोना कर्फ्यू जैसे उपायों को अपनाया है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। लगातार 3 दिनों से 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस में कमी आई है। मृत्युदर में भी कमी देखने की मिली है।