उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब अलीगढ़ का नाम भी बदलने की कवायद तेज हो गई है। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पास हुआ है। इस रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायत की सोमवार को दूसरी बोर्ड बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार परिसर में सभी सदस्यों की मौजूदगी में अलीगढ़ ज़िले का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पास किया गया।
अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव जिला पंचायत सदस्य केहरी सिंह और उमेश यादव ने पेश किया था, जिसपर सभी सदस्यों ने बैठक कर अपनी सहमति दर्ज करा दी है।पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके सुझाव मांगे थे। जिसके बाद सभी नेताओं ने अपनी सहमति दर्ज कराई और यथासम्भव सहयोग का आश्वासन देते हुए जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया।
बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने कई बड़े शहरों का नाम बदला है। इनमें इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद को अयोध्या किया गया है।
काफी पुरानी है मांग
अलीगढ़ का नाम बदलने की मांग काफी पुरानी है। विश्व हिंदू परिषद ने साल 2015 में प्रस्ताव पारित किया था और कहा था कि अलीगढ़ का प्राचीन नाम हरिगढ़ है। जिसे बाद में अलीगढ़ कर दिया गया था। इसे फिर से हरिगढ़ किया जाना चाहिए। बाद में 1992 में कल्याण सिंह सरकार ने नाम बदलने का प्रयास किया था लेकिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के चलते उनका प्रयास अधूरा रह गया था।