मेरी लड़ाई डॉक्टरों से नहीं ड्रग माफियाओं से है, वैक्सीन लगवाएंगे – बाबा रामदेव

0
14
कोरोना वायरस वैक्सीन

नई दिल्ली। बीते दिनों एलोपैथी को लेकर टिप्पणी करने के बाद विवादों में घिरे योगगुरू बाबा रामदेव भी अब कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाएंगे। साथ ही बाबा रामदेव ने अन्य लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

बता दें कि इससे पहले बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा था कि वह योग और आयुर्वेद का डबल डोज ले रहे हैं और उन्हें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने की कोई जरूरत नहीं है।

बाबा रामदेव ने दावा किया था कि वायरस के कितने भी वेरिएंट आ जाएं, उन्हें संक्रमण से कोई खतरा नहीं होने वाला है, क्योंकि उन्हें योग संभाल लेगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी-अपनी इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करना होगा ताकि संक्रमण से बचा जा सके।

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, बाबा रामदेव ने लोगों से कहा कि वह योग और आयुर्वेद का अभ्यास करें। उन्होंने कहा कि योग बीमारियों के खिलाफ एक ढाल के रूप में काम करता है और कोरोना से होने वाली जटिलताओं से बचाता है।