कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ एक अनूठा विरोध-प्रदर्शन किया। 25 फरवरी को ममता बनर्जी कार के बजाय स्कूटर से अपने दफ्तर पहुंची। ममता बनर्जी चेहरे पर मास्क लगाए हुईं थी।
स्कूटर पर बैठी सीएम ममता के गले में एक पट्टा भी लटका हुआ था। उसपर एक एलपीजी सिलिंडर का चित्र अंकित था। उसपर अंग्रेजी में लिखा था, ‘आपके मुंह में क्या है, पेट्रोल की कीमत बढ़ाना, डीजल की कीमत बढ़ाना और गैस की कीमत बढ़ाना’
ममता बनर्जी ने बढ़ते ईंधन के दामों का विरोध करने का ये अनूठा तरीका निकाला। चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में भी इस महीने पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनावों की तारीखों का ऐलान जल्द होने की संभावना है। बीजेपी लगातार चुनाव प्रचार में लगी है। वहीं ममता भी सरकार को महंगाई, पेट्रोल और किसानों के मुद्दे पर लगातार घेर रही हैं। बीजेपी ने बंगाल में आज से सोनार बांग्ला अभियान की भी शुरुआत की है।