वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत से खुश दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने कहा कि वह अब अधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टीम के प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुक हैं। दक्षिण अफ्रीका ने स्पिनर केशव महाराज की हैट्रिक सहित दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 158 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह मार्च 2017 के बाद दक्षिण अफ्रीका की पहली टेस्ट सीरीज जीत है।
उन्होंने कहा, “हम कुछ तकनीकी चीजों पर काम कर रहे थे और अपने खिलाड़ियों का कौशल बढ़ा रहे थे। हमने प्रोटियाज बैज के लिए प्रदर्शन करने की आवश्यकता को समझा और खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर एक मजबूत टीम के रूप में खेला।”
सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले बाउचर ने कहा कि टीम को दबाव की स्थिति में प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा,”मैं उस समय का इंतजार कर रहा हूं जब हम दबाव में आएं और देखें कि हम एक इकाई के रूप में कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। यहीं से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि हम वास्तव में कहां हैं।”
अपने खराब प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसक गई । इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला हार के बाद, सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को क्विंटन डी कॉक की जगह टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक समय केवल 37 रनों पर तीन विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका गहरी परेशानी में था, लेकिन इसके बाद एल्गर (77) और डी कॉक (96) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 298 रन तक पहुंचा दिया।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में केवल 149 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में भी अफ्रीकी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के आगे जूझते नजर आए और केवल 73 रनों पर सात विकेट खो दिया। यहां से वान डे डुसेन नाबाद (75) और कागिसो रबाडा (40) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 174 रनों तक पहुंचाया और वेस्टइंडीज के सामने 324 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम मात्र 165 रनों पर सिमट गई और दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 158 रनों से जीत लिया।