लखीमपुर हिंसा – पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित, 6 अक्टूबर तक केंद्रीय बल तैनात रहेंगे

0
25
लखीमपुर हिंसा अपडेट

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मृत किसानों के शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित की गई है। कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच रविवार को हिंसक टकराव के बाद 8 लोगों और एक पत्रकार की मौत हो गई।

सियासी उबाल के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लखीमपुर जाने के लिए निकलीं लेकिन उन्हें सीतापुर के हरगांव में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लखनऊ में धरने पर बैठे अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है।

लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर देश भर में किसान संगठनों और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। पश्चिमी यूपी में भारतीय किसान यूनियन ने इस घटना का विरोध जताते हुए आज वेस्ट यूपी के सभी जिलों में कलक्ट्रेट का घेराव करने का एलान किया।

लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद मथुरा के कांग्रेस महानगर कार्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बनाए गए प्रतीकात्मक पुतले को जलाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। जिसके बाद कांग्रेसियों ने होली गेट पर बैठकर प्रदर्शन किया।

लखीमपुर खीरी में 6 अक्टूबर तक तैनात रहेंगी केंद्रीय बल

लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद से ही इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अब केंद्रीय गृह मंत्रीलय ने आदेश जारी किया है कि 6 अक्टूबर तक लखीमपुर खीरी में आरएएफ और एसएसबी की दो-दो कंपनियों की तैनाती रहेगी। उत्तर प्रदेश सरकार के निवेदन के बाद गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, लखीमपुर खीरी में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 6 अक्टूबर तक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की चार कंपनियां लखीमपुर खीरी में तैनात रहेंगी।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती की समयावधि फिलहाल 6 अक्टूबर तक है लेकिन जरूरत के हिसाब से इसे बढ़ाया या घटाया जा सकता है।