जियोफोन का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग टल गई है। दरअसल, JioPhone Next का रोलआउट दिवाली से पहले शुरू होगा, Reliance Jio ने गुरुवार देर रात घोषणा की। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि नया, किफायती, Jio फोन गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi 2021) यानी 10 सितंबर को लॉन्च होगा।
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से घोषणा की कि स्मार्टफोन वर्तमान में ट्रायल में है और दीवाली से पहले लॉन्च किया जाएगा। यानि अब आपको Reliance Jio 4G Smartphone के लिए नवंबर तक का इंतजार करना होगा।
JioPhone Next दिवाली में होगा लॉन्च
JioPhone Next, Reliance Jio और Google द्वारा सह-विकसित एक अल्ट्रा-किफायती स्मार्टफोन (Cheapest 4g smartphone), जिसे आज लॉन्च किया जाना था, नए अपडेट के मुताबिक अब दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा।
JioPhone Next की कीमत
Reliance Jio ने जून में फोन के लिए 10 सितंबर की लॉन्च तिथि की घोषणा की थी और कहा था कि इसे Google के साथ विकसित किया जा रहा है, Android और प्ले स्टोर (Google Play Store) जैसे स्मार्टफोन फीचर लाएगा, लेकिन फीचरफोन की कीमत पर।
हालांकि कंपनी ने स्मार्टफोन के कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन एक लीक से पता चला है कि इसकी कीमत 3,499 रुपए के आसपास हो सकती है।
इसमें 5.5-इंच का डिस्प्ले हो सकता है। फोन क्वालकॉम QM215 SoC और 2,500mAh की बैटरी, डुअल-सिम सपोर्ट और 2GB या 3GB रैम ऑप्शन के साथ-साथ 16GB या 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी आ सकता है।