इजरायल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर दुख व्यक्त किया है। इजरायल ने कहा है कि जनरल हमारे सच्चे दोस्त थे और वे एक सच्चे लीडर रहे। इजरायल द्वारा भारत सरकार व देश के लोगों के प्रति इस दखद और भारी नुकसान को लेकर संवेदना व्यक्त की गई है। बता दें कि भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बुधवार को कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर में निधन हो गया था।
63 वर्षीय दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायु सेना (IAF) का Mi-17V5 हेलीकाप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के कर्मियों सहित 14 में से 13 लोगों का निधन हो गया।
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने एक ट्वीट में कहा, ‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं भारत में दुखद हेलीकाप्टर दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ उन्होनें कहा, ‘जनरल बिपिन रावत इजरायल के सच्चे दोस्त थे और वे एक सच्चे लीडर रहे। इस कठिन समय में पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय लोगों को ताकत मिले।’
विदेश मंत्री यायर लैपिड ने भी शोक संदेश लिखा। इजरायल केसेट (संसद) के अध्यक्ष मिकी लेवी ने भी दुखद क्षति पर शोक व्यक्त किया। भारत में इजरायल के पूर्व राजदूत डेनियल कारमोन के मुताबिक, रावत जल्द ही इजरायल जाने वाले थे।