भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग पर हुए सहमत, वैश्विक साझेदारी में मिलकर करेंगे दोनों देश काम

0
141
रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन

नई दिल्ली। अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन तीन देशों की यात्रा पर शुक्रवार शाम को भारत पहुंचे। इससे पहले उन्होंने 16 मार्च को जापान और 17 मार्च को दक्षिण कोरिया का दौरा किया था। भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत हुई।

विज्ञान भवन में आयोजित बैठक में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहे। इस बैठक में रक्षा क्षेत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इससे पहले ऑस्टिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की थी।

अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन (Lloyd J Austin) ने हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) क्षेत्र में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका की सराहना की और साझा लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में एक जैसी विचारधारा वाले देशों के साथ आने पर जोर दिया।

जेम्स ऑस्टिन के साथ वार्ता के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय सेना और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रल कमांड, अफ्रीका कमांड के बीच हम सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

राजनाथ सिंह ने कहा, हमने कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों की भी समीक्षा की। हमने LEMOA, COMCASA और BECA समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि सचिव ऑस्टिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ हमारी व्यापक और उपयोगी बातचीत हुई है।

इसके अलावा ऑस्टिन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के बाद भारत आए ऑस्टिन ने कहा, ‘मेरे और राजनाथ सिंह के बीच काफी उपयोगी वार्ता हुई। मैं हमारे सहयोगियों एवं साझेदारों के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को लेकर बाइडेन-हैरिस प्रशासन का संदेश पहुंचाना चाहता था।

ऑस्टिन ने कहा कि भारत आज तेजी से बदल रहे अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में एक बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है। मैं भारत के साथ समग्र एवं प्रगतिशील रक्षा साझेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करता हूं।