बीते 24 घंटों में 542 लोगों की कोरोना से मौत, नए मामले 40 हजार से कम

0
21
भारत में कोरोना वायरस

देश में कोरोना महामारी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 40 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 38,949 नए मामले सामने आए।

देश में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटों में 542 लोगों की मौत हो गई। देशभर में इससे पहले कोरोना के 41 हजार से ज्यादा केस सामने आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 40,026 लोग कोरोना से ठीक भी हुए।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 39,071
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 39,827
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 544
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.10 करोड़
अब तक ठीक हुए: 3.01 करोड़
अब तक कुल मौतें: 4.12 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 4.24 लाख

देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। देश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ते हुए 97.28% हो गया है। भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी आई है और अब यह 4,30,422 ही रह गए हैं।

भारत में अबतक कोरोना से 3,01,83,876 लोग रिकवर हो चुके हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में फिलहाल वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 3 फीसदी से कम रहते हुए 2.14% पर ही बना हुआ है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.99 पर्सेंट पर है।