गोरखपुर मर्डर केस – अखिलेश का पीड़ित परिवार को 20 लाख की मदद का ऐलान, सिटिंग जज से निगरानी की मांग

0
14
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत मामले में प्रदेश में सियासत गरमा गई है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मृतक व्यापारी की पत्नी और परिजनों से मुलाकात करने कानपुर पहुंचे।

कानपुर में अखिलेश यादव ने 20 मिनट तक परिजनों से बातचीत की। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।

अखिलेश ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की मदद देने का आश्वासन दिया। घटना को लेकर अखिलेश ने मांग की कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की मॉनीटरिंग में मामले की जांच की जाए।

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस ने होटल से सीसीटीवी और सभी साक्ष्य मिटाए। हाईकोर्ट के सिटिंग जज जब मॉनिटरिंग करेंगे, तभी पीड़ित को सही तौर पर इंसाफ मिल पाएगा।

अखिलेश यादव ने मांग की कि मृतक मनीष गुप्ता की पढ़ी-लिखी पत्नी को 2 करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए। घर का कमाने वाला व्यक्ति चला गया। घर कैसे चलेगा? यह चिंता का विषय है। सरकार दो करोड़ की मदद दे तो सही मायने में परिवार की मदद हो सकेगी। इस दौरान खुद अखिलेश ने 20 लाख की मदद की घोषणा की।