भगवा पहने गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, अटकलों का बाजार हुआ गर्म

0
158
गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीएम अपनी असलियत को नहीं छुपाते हैं और अतीत के बारे में खुलकर बात करते हैं। उन्होंने कहा कि कामयाबी की बुलंदियों पर जाकर भी अपनी जड़ों को याद रखने की सीख उनसे लेनी चाहिए।

बता दें कि इससे पहले करीब 3 सप्ताह पहले राज्यसभा में विदाई भाषण के दौरान पीएम मोदी ने भरी हुई आंखों से गुलाम नबी आजाद की प्रशंसा की थी। अब आजाद के ‘मोदी प्रेम’ को लेकर सियासी अटकलें लगनी शुरू हो गई है।

जम्मू कश्मीर में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘किसी व्यक्ति को दुनिया से अपनी असलियत नहीं छुपानी चाहिए। मैं कई नेताओं की प्रशंसा करता हूं मैं खुद गांव का हूं और मुझे इस बात का फक्र है। मैं अपने प्रधानमंत्री जैसे नेताओं की काफी प्रशंसा करता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘जो स्पष्ट रूप से कहते हैं कि वो गांव के हैं। कहते हैं कि बर्तन मांजते थे, चाय बेचते थे। सियासी तौर पर हम उनके खिलाफ हैं, लेकिन कम से कम जो अपनी असलियत है, वह उसको नहीं छिपाते। यदि आपने अपनी असलियत छिपाई तो आप मशीनरी दुनिया में जी रहे होते हैं।’

गुलाम नबी आजाद जब बोल रहे थे तब वो भगवा पगड़ी पहने हुए थे। कांग्रेस के इन असंतुष्ट नेताओं को G-23 भी कहा जाता है। इसमें कुल 23 नेता शामिल हैं। भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच आजाद पहले ही कह चुके हैं कि वो भाजपा में शामिल नहीं होंगे।

दूसरी तरफ आजाद द्वारा एक अलग राजनीतिक दल बनाने की भी चर्चा हो रही है। वह पहले ही कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र और अध्यक्ष पद के चुनाव का मुद्दा उठाते रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता रहे गुलाम नबी आजाद के विदाई समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने जमकर उनकी तारीफ की थी। गुलाम नबी आजाद के जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री रहने के दौरान हुई एक आतंकी घटना का जिक्र कर पीएम मोदी भावुक हो गए थे। पीएम मोदी ने आजाद को सैल्यूट भी किया था।