पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और पत्नी रुजिरा को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। एजेंसी ने CM ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को 3 सिंतबर को पेश होने के लिए कहा है, जबकि पत्नी रुजिरा को 1 सितंबर को बुलाया है।
ED ने दोनों से बैंक डिटेल भी मांगे हैं। इन दोनों से मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाला मामले में पूछताछ होगी। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी में ऐसी कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों से फंड ट्रांसफर किए, जो कोयला घोटाले में शामिल रहे हैं। फंड के एवज में उन कंपनियों से बोगस अग्रीमेंट करवाने के भी बनर्जी पर आरोप हैं।
बंगाल हिंसा मामले की पड़ताल में जुटी CBI
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद जांच में जुटी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम राज्य भर में 36 ऐसे मामलों का अध्ययन कर रही है जहां भाजपा कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया। हालांकि पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है।
पीड़ितों ने सीधे तौर पर सीबीआई के पास इससे संबंधित शिकायत की है जिसके बाद जांच एजेंसी के अधिकारी इस बारे में पता लगा रहे हैं। चुनावी हिंसा की जांच के लिए जिलों का दौरा कर रही सीबीआई अधिकारियों की टीम को लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं जहां चुनाव परिणाम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को बर्बर तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया।
पिछले हफ्ते, एजेंसी ने राज्य के पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर चुनाव के बाद की हिंसा से संबंधित सभी मामलों का विवरण मांगा था। जिन 36 मामलों का अध्ययन सीबीआई की टीम कर रही है वे 19 अगस्त के कलकत्ता उच्च न्यायालय के सीबीआई जांच के आदेश में उल्लिखित हत्या के मामलों के अतिरिक्त हैं। मामले में CBI लगातार FIR भी दर्ज कर रही है।