खुलासा – भारत कर सकता है पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई, रिपोर्ट में यह वजह बताई गई है

0
44
भारत की सैन्य कार्रवाई

नई दिल्ली। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान के तल्ख रिश्तों के बारे में बड़ा खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत पाकिस्तान पर मोदी सरकार के नेतृत्व में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इसके लिए रिपोर्ट में पाकिस्तान की उकसावे वाली हरकतों को जिम्मेदार बताया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर पाकिस्तान किसी भी प्रकार से भारत को उकसाता है तो भारत मोदी सरकार के नेतृत्व में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत की वर्तमान सरकार पिछली सरकारों के इतर आक्रमक रूख अपनाएगी और किसी भी उकसावे वाली हरकतों का सैन्य तरीके से जवाब देगी।

एनुअल थ्रेट असेसमेंट ऑफ द इंटेलीजेंस कम्यूनिटी रिपोर्ट 2021 की रिपोर्ट में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार भारत की पिछली सरकारों की तरह शांत नहीं रहेगी बल्कि मोदी की सरकार में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करने से भारत परहेज नहीं करेगा।

हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना कम है लेकिन संकट और ज्यादा बढ़ सकता है। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने अपनी पॉलिसी बदल ली है और भारत अब बर्दास्त करने के रास्ते से हट चुका है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सरकार पाकिस्तान पर सैनिक कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।

अमेरिकन इंटेलीजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि दो परमाणु संम्पन्न देशों के बीच तनाव की ये स्थिति दुनिया के लिए चिंता की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भारत की सरकार दो बार पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई पहले ही कर चुकी है।

बता दें कि भारत सरकार ने फरवरी 2019 और 2016 में पाकिस्तान के ऊपर सैन्य कार्रवाई कर चुका है। 2019 के सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के करीब 300 आतंकी मारे गए थे।