नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। रोजाना आने वाले नए केस के मामले में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा शिकार युवा हो रहे हैं।
श्मशान घाट में लाइन लगी है तो कब्रिस्तानों में जगह नहीं बची है। कोरोना का यह रौद्र रूप इस बात युवाओं को अधिक चपेट में ले रहा है। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का बेटा आशीष भी दो पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे। गुरुवार को सुबह में आशीष की मौत हो गई।
आशीष सीताराम येचुरी के बड़े बेटे थे। आशीष का निधन होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आशीष को कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले आशीष को दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर हालात बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता शिफ्ट किया गया था।
परिवार का कहना है कि कोरोना से आशीष की रिकवरी हो रही थी। लेकिन अचानक ही गुरुवार को सुबह 5:30 बजे उनकी सांसें थम गई। आशीष येचुरी, एक अखबार में सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में काम कर रहे थे। आशीष के निधन से उनके परिवार और दोस्तों में गम का माहौल है।
It is with great sadness that I have to inform that I lost my elder son, Ashish Yechury to COVID-19 this morning. I want to thank all those who gave us hope and who treated him – doctors, nurses, frontline health workers, sanitation workers and innumerable others who stood by us.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) April 22, 2021
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने खुद अपने बेटे के निधन की खबर ट्विट करके दी। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट करके कहा, ‘मुझे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे बड़े बेटे का कोरोना के कारण निधन हो गया है, मैं उन लोगों को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने मुझे उसके ठीक होने की उम्मीद दी और उसका इलाज किया, इसमें डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर शामिल हैं।’