ऑक्सीजन पहुंचा नहीं सके, हर घर अन्न भी एक जुमला है – रविशंकर प्रसाद

0
19
रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार बीच घर-घर राशन पहुंचाने को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हर घर अन्न की बात कर रहे हैं। वह ऑक्सीजन पहुंचा नहीं सके, मोहल्ला क्लीनिक से दवा तो पहुंचा नहीं सके। हर घर अन्न भी एक जुमला है। दिल्ली सरकार पूरी तरह से राशन माफियाओं के कंट्रोल में है।

उन्होंने कहा कि देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने केंद्र सरकार के वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया। लेकिन सिर्फ तीन प्रदेश असम, पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने इसे लागू नहीं किया।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये होम डिलीवरी देखने में बहुत अच्छी लगती है, लेकिन इसके थोड़ा अंदर जाओ तो इसमें स्कैम के कितने गोते लगेंगे ये समझ में आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार देशभर में 2 रुपये प्रति किलो गेहूं, 3 रुपये प्रति किलो चावल देती है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पिछले साल की तरह इस बार भी नवंबर तक गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है।