भारत में कोरोना के सक्रिय मामले डेढ़ लाख से ऊपर पहुंचा, संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख से अधिक

0
47
Corona's active cases in India reach over 1.5 lakh

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले बढ़कर डेढ़ लाख के पार पहुंच गए हैं। भारत में अबतक एक करोड़ 11 लाख 16 हजार 385 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,199 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख पांच हजार से अधिक हो गया है। सक्रिय मामलों में 4,421 की बढ़ोतरी हुई है।

पिछले 24 घंटों में 9,695 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए। देश में कोरोना से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 1 करोड़ 6 लाख 99 हजार 410 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 56 हजार 385 हो गया है।

रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह पिछले दिनों के मुकाबले घट गया है। वर्तमान में रिकवरी दर घटकर 97.22 हो गया है जबकि सक्रिय मामलों का दर बढ़कर 1.36 प्रतिशत हो गया है। वहीं मृत्युदर 1.42 फीसदी पर स्थिर है।

सक्रिय मामलों की बात करें तो केरल इस समय सक्रिय मामलों में टॉप पर है। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 58,593 हैं। कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या राज्य में 9.71 लाख है। राज्य में अबतक 4089 मरीजों की मौत हुई है।