DCGI की इन 4 बड़ी शर्तों पर लगेगी बच्चों को कोरोना वैक्सीन

0
22
बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन

मंगलवार को DCGI ने देश में बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने को लेकर इमरजेंसी मंजूरी प्रदान कर दी। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के तहत काम करने वाली सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) को 2 से 18 साल तक के बच्चों पर इस्तेमाल करने की सिफारिश कर दी है।

हालांकि इन सबके बीच ड्रग्स ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने चार शर्तें भी रखी हैं। जिन्हें पालन करना अनिवार्य है। वैक्सीन की सिफारिश करते हुए यह चार शर्तें हैं –

पहली शर्त- वैक्सीन के ट्रायल की प्रक्रिया लगातार जारी रखी जाए।

दूसरी शर्त- वैक्सीन की जानकारी में ये भी जोड़ा जाए कि इसका बच्चों पर क्या प्रभाव होगा।

तीसरी शर्त- बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने के बाद हर 15 दिन में कोवैक्सीन (Covaxin) की सुरक्षा और साइड इफेक्टस का डाटा इकट्ठा किया जाए।

चौथी शर्त- वैक्सीन निर्माता कंपनी रिस्क मैनेजमेंट प्लान के बारे में बताए। यानी अगर इसके साइड इफेक्ट हुए तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाना चाहिए। इसकी जानकारी कंपनी को देनी होगी।

हालांकि सिफारिश को डीसीजीआई के पास फाइनल मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसके बाद ही बच्चों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी। बच्चों को वैक्सीन लगाने की मानक प्रक्रिया क्या होगी। यह अभी तय किया जाना बाकी है। भारत सरकार की एक कमेटी इसपर काम कर रही है।