नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कम होते मामलों के बाद राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कई राज्यों में आंशिक लॉकडाउन है तो कई राज्यों में बाजार पूरी तरह से गुलजार हो चुके हैं। हालांकि इन सबके बीच भी कोरोना का खतरा अभी बना हुआ है।
इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी एडवाइजरी में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने को कहा है।
गृह मंत्रालय के सेक्रेटरी अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी को लेटर लिखकर निर्देश दिया है कि लॉकडाउन खोलते समय कोविड अनुकूल व्यवहार, टेस्टिंग-ट्रैकिंग-इलाज और टीकाकरण के लिए रणनीति अपनाना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टीकाकरण की गति तेज करें। महामारी की दूसरी लहर के दौरान कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई। इस बीट कई राज्यों ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंध भी लगाए।
होम सेक्रेटरी ने कहा,‘संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने प्रतिबंधों में राहत देना शुरू किया है, ऐसे में मैं यह कहना चाहूंगा कि लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक व्यवस्थित और जमीनी स्थिति के आकलन के आधार पर हो।’
24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा केस
देश में दूसरी लहर का पीक को खत्म हो गया है लेकिन संक्रमण के मामले अभी भी 50 हजार से ऊपर प्रतिदिन आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के नए 60,753 केस पाए गए, जबकि 1,647 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हो गई।
वहीं, इस दौरान 97,743 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए। बता दें कि भारत में इस वक्त कोरोना के 7,60,019 एक्टिव केस हैं।