बिहार का बजट – वित्तमंत्री ने पेश किया 2 लाख 18 हजार करोड़ का बजट, पिछले साल के मुकाबले 3.03 फीसदी बढ़ोतरी

0
208
बिहार का बजट

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री तार किशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का अनुमानित बजट पेश किया है। बिहार सरकार का राजकोषीय घाटा 3 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है।

बिहार बजट की मुख्य बातें –

पशुओं के लिए प्रत्येक 8-10 पंचायतों पर टेलीमेडिसिन युक्त अस्पताल। देशी गोवंश के लिए गोवंश विकास संस्थान की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए 500 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।

राज्य में दिल में छेद वाले बाल मरीजों का इलाज मुफ्त होगा। इस योजना के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

बिहार के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था की गई। हर खेत में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। कृषि के लिए 550 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

राज्य के सभी गांव में सोलर लाइट लगाई जाएगी। सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 150 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में सात निश्चय-2 योजना के लिए 4671 करोड रूपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।

बिहार में महिलाओं की स्थिति में सुधार करने के लिए भी सरकार ने प्रयास किया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 200 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। उच्च शिक्षा के लिए अविवाहित महिलाओं को 25 हजार और स्नातक उत्तीर्ण होने पर महिलाओं को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

राज्य में वाटर ड्रेनेज का जाल बिछाने के लिए 150 करोड़ का प्रावधान किया है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 20 लाख से ज्यादा रोजगार के नए अवसर सृजित किये जाएंगे।

बिहार के 5 जिलों में फार्मेसी कॉलेज खोले जाएंगे। राज्य में एक और नए इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी।इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 110 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है। राजगीर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाएगा।

राज्य के युवाओं में कौशल विकास के लिए हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाया जाएगा ताकि युवाओं के लिए रोजगार के मौके बढ़ाया जा सके। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 1,15,116 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी है। कुल स्वीकृत ऋण राशि 2,995 करोड़ है। कुल वितरित ऋण की संख्या 109071 एवं वितरित ऋण राशि 1495 करोड़ रुपये है।

बिहार में मछली पालन को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कमर कसी है। राज्य सरकार की इच्छा है कि बिहार की मछली बाहर के राज्यों में भी निर्यात हो सके। इसके लिए राज्य सरकार ने योजना तैयार किया है।

इससे पहले वित्त मंत्री ने एक पंक्ति के जरिए बजट पढ़ने की शुरुआत की। वित्तमंत्री ने ”नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं, कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं।” पंक्ति से बिहार सरकार ने 2021-22 वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया।