बीजेपी ने घोषित की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी, मिथुन चक्रवर्ती को मिली जगह, वरुण गांधी बाहर

0
21
बीजेपी संगठन में बदलाव

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम का ऐलान किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और राज्यसभा में सदन के नेता केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं।

309 सदस्यों वाली इस नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने वरुण गांधी और मेनका गांधी को शामिल नहीं किया गया है जबकि मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी को इसमें जगह दी गई है। मेनका गांधी और वरुण गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारणी शामिल नहीं किए जाने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के इस कदम से पता चलता है कि बीजेपी के अंदर कितना लोकतंत्र है।

कांग्रेस ने कहा कि वरुण गांधी ने अगर थोड़ा सा भी सम्मान बचा है उन्हें भाजपा छोड़ देनी चाहिए। वो इस लालच में ना रहे कि आने वाले समय में उन्हें मंत्री बना दिया जाएगा। बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद वरुण गांधी लगातार योगी सरकार पर हमलावर रहे हैं। ऐसे ने बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।