पंजाब की कमान रहेगी अमरिंदर के पास, लेकिन टीम में होंगे बड़े बदलाव

0
20
पंजाब कांग्रेस

नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस के अंदर चल रहा तूफान अब धीरे-धीरे थमने लगा है। हालांकि यह अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। इस बीच कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने सोमवार को कहा कि जल्द ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर किसी अन्य को जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाद में मंत्रिमंडल में भी फेरबदल होगा।

हरीश रावत ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के अंदर यह बदलाव अगले 2 से 3 दिनों के अंदर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन बदलावों के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने पद पर बने रहेंगे।

रावत ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पंजाब को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के मंत्रिमंडल को एक नया पीसीसी प्रमुख और कुछ नए चेहरे मिलेंगे। सीएम के पद में कोई बदलाव नहीं होगा। उस स्तर पर किसी ने बदलाव की मांग नहीं की। लोगों को कुछ दिक्कत थी। जिनका समाधान किया जाएगा।

रावत ने कहा, “दो-तीन दिनों के भीतर ये बदलाव हो जाएंगे। मुझे विश्वास था कि 8 जुलाई से पहले सब कुछ हल हो जाएगा। इसलिए मैंने घोषणा की थी कि जुलाई के पहले सप्ताह के आखिर तक सब कुछ सुलझा लिया जाएगा।”

बता दें कि पंजाब में कांग्रेस के अंदर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच का विवाद पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहा था। सिद्धु को लेकर रावत ने कहा कि यह देखा जा सकता है कि किस तरह सिद्धू ने अपनी दिशा बदली है। सोनिया गांधी से मिलने के बाद अमरिंदर का बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘वह कांग्रेस अध्यक्ष के फैसले का पालन करेंगे’, एक बड़ी बात है।