सबीह खान की संपत्ति पर बहस: क्या है सच्चाई—2.2 मिलियन या अरबों डॉलर के मालिक?

0
23
Sabih Khan Net Worth
Sabih Khan Net Worth

Sabih Khan Net Worth: Apple जैसी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में किसी भारतीय मूल के व्यक्ति का COO बनना कोई साधारण बात नहीं है। सबीह खान आज सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि भारतीय प्रतिभा का वो उदाहरण बन चुके हैं जो मेहनत और समर्पण के बल पर दुनिया की सबसे ऊंची जगहों में से एक तक पहुंचे हैं।

हाल ही में Apple ने सबीह खान को अपना अगला Chief Operating Officer (COO) नियुक्त किया है और अब हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि उनकी कुल संपत्ति कितनी है? आइए जानते हैं कि Sabih Khan की Net Worth कितनी है?

Sabih Khan Net Worth 2025

सबीह खान की नेट वर्थ को लेकर सोशल मीडिया से लेकर बिजनेस वेबसाइट्स तक चर्चा हो रही है। कुछ भरोसेमंद रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल उनकी अनुमानित नेट वर्थ लगभग 2.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 18 से 20 करोड़ रुपये के बीच है। यह आंकड़ा उनके अब तक के वेतन, स्टॉक ग्रांट्स और बोनस को मिलाकर निकाला गया है।

Apple जैसे टेक जायंट में सीनियर लेवल पर जो लोग काम करते हैं, उन्हें हर साल लाखों डॉलर का वेतन तो मिलता है। साथ में स्टॉक्स और बोनस भी दिए जाते हैं जो समय के साथ उनकी संपत्ति में इजाफा करते हैं। हालांकि कुछ अंतरराष्ट्रीय पोर्टल्स ने यह दावा भी किया है कि Apple के एक शीर्ष अधिकारी की नेट वर्थ 2.2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 18 हजार करोड़ रुपये तक हो सकती है। लेकिन ऐसे दावे फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है।

इतनी बड़ी संपत्ति किसी टेक एग्जीक्यूटिव के लिए तब संभव होती है जब वह कंपनी के फाउंडर्स में से हो या फिर कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी रखता हो। सबीह खान ने 1995 में Apple जॉइन किया था और पिछले तीन दशक से उन्होंने कंपनी में कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। वह Apple की पूरी सप्लाई चेन को संभालते हैं और दुनिया भर में फैक्ट्रीज़, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन को मैनेज करते हैं।

कंपनी के प्रति वफादारी का मिला इनाम

उनकी भूमिका 2020 के कोविड संकट के समय सबसे ज्यादा सामने आई थी जब पूरी दुनिया में मैन्युफैक्चरिंग रुक गई थी और Apple को समय पर प्रोडक्ट्स डिलीवर करवाने की चुनौती थी। सबीह खान की योजना और कार्यशैली ने Apple को मुश्किल वक्त में स्थिर रखा। उनकी इस कुशलता का ही नतीजा है कि आज उन्हें COO जैसी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में आने वाले सालों में उनकी नेट वर्थ में बड़ा इजाफा होना तय है क्योंकि अब उन्हें और ज्यादा स्टॉक ऑप्शन और बोनस मिलेंगे।

सबीह खान का सफर भारत के उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद से शुरू हुआ और अमेरिका तक पहुंचा। उन्होंने Tufts University और Rensselaer Polytechnic Institute से इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की। एक आम परिवार से निकले इस शख्स ने अपनी काबिलियत और मेहनत से दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में टॉप लेवल तक पहुंचकर भारत का नाम रौशन किया है। उनकी नेट वर्थ चाहे जो भी हो लेकिन असली संपत्ति उनकी मेहनत, अनुभव और नेतृत्व की क्षमता है जो आज लाखों युवाओं को प्रेरणा दे रही है।