मौत से जूझ रही बच्ची को लगेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, मोदी सरकार और जनता ने की मदद

0
240
एसएमए टाइप 1
एसएमए टाइप 1 से पीड़ित बच्ची

नई दिल्ली। मुंबई में पांच महीने की एक बच्ची को 16 करोड़ का इंजेक्शन लगेगा। वह एक ऐसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है जिसके इलाज में इतना पैसा खर्च होने वाला है। बच्ची का नाम है तीरा कामत। वह वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से बीच जंग लड़ रही है।

तीरा के माता पिता इतने सक्षम नहीं है कि वह इतना महंगा इलाज करवा सके। इसलिए उन्होंने क्राउड फंडिंग का सहारा लिया और 10 करोड़ रुपए 14 जनवरी तक जुटा लिए। इसपर भारत सरकार का 6.5 करोड़ टैक्स लगना था। हालांकि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने पत्र लिखकर भारत सरकार से टैक्ट छूट की अपील की थी।

इसके बाद मोदी सरकार ने इंजेक्शन पर लगने वाले सभी टैक्ट (23 फीसदी आयात शुल्क और 12 फीसदी जीएसटी) को माफ कर दिया। इसके बाद अब बच्ची का इलाज संभव हो सकेगा। बच्ची को एसएमए टाइप 1 (SMA Type 1) यानी स्पाइनल अस्ट्रोफी नामक एक दुर्बल बीमारी है। इस बीमारी से ठीक होने के लिए ऐसे इंजेक्शन की जरूरत है जिसकी कीमत 16 करोड़ है।

मोदी सरकार के इस कदम और लोगों की मदद की वजह से बच्ची तीरा के इलाज का रास्ता अब खुल गया है। जल्द ही अमेरिका से इंजेक्शन को मंगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि जीन थेरेपी का उपयोग करके बच्चे का उपचार किया जाएगा। उस पर की जाने वाली सर्जरी से उसे वही जीन वापस मिल जाएगा जो उसके जन्म के दौरान गायब था।