पाकिस्तान को तालिबान ने दिया झटका, कहा- हमें भारत से झगड़े में न घसीटो, चाहते हैं अच्छे रिश्ते

0
17
तालिबान का नया राग

अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद से ही यह कहा जा रहा था कि पाकिस्तान तालिबान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। लेकिन अब तालिबान ने साफ किया है कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है। तालिबान ने कहा कि वह पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहता है।

तालिबान के वरिष्ठ नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई ने भारत और पाक से कहा कि अफगानिस्तान को अपने द्विपक्षीय झगड़े में न घसीटें। सीएनएन-न्यूज 18 के साथ एक विशेष साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि ये सोच गलत है कि तालिबान भारत के खिलाफ पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर सकता है। हमारी ओर से ऐसा कोई बयान या संकेत नहीं है। हम अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं।

वहीं हाल ही में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का मुद्दा इमरान खान सरकार को खुद हल करना चाहिए, न कि अफगानिस्तान को।

जियो न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में प्रवक्ता मुजाहिद ने कहा कि टीटीपी एक ऐसा मुद्दा है, जिससे पाकिस्तान को निपटना होगा, अफगानिस्तान को नहीं। यह पाकिस्तान, पाकिस्तानी उलेमाओं और धार्मिक हस्तियों की जिम्मेदारी है, तालिबान की नहीं।