कट्टरपंथी इब्राहिम रईसी होंगे ईरान के अलगे राष्ट्रपति, मिले 1 करोड़ 78 लाख मत

0
16
इब्राहिम रईसी

तेहरान। ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में देश के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई के कट्टर समर्थक और कट्टरपंथी न्यायपालिका प्रमुख इब्राहिम रईसी ने जीत हासिल की। उन्होंने यह जीत बड़े अंतर से हासिल की। रईसी को 1.50 करोड़ से ज्यादा मत मिले।

ईरान में इस बार राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में सबसे कम मतदान हुआ। प्रारंभिक परिणाम के मुताबिक, रईसी को 1 करोड़ 78 लाख मत मिले। वहीं ईरान के एक मात्र उदारवादी नेता व उम्मीदवार अब्दुलनासिर हेम्माती को बहुत कम वोट मिले।

रईसी की उम्मीदवारी के कारण ईरान में वोटिंग प्रतिशत बहुत कम रहा। उनकी उम्मीदवारी का पूर्व कट्टरपंथी राष्ट्रपति महमूद अहमदीजेनाद के साथ-साथ कई लोगों ने चुनाव का वहिष्कार किया था

ईरान के गृह मंत्रालय में चुनाव मुख्यालय के प्रमुख जमाल ओर्फ ने बताया कि प्रारंभिक परिणामों में, पूर्व रेवोल्यूशनरी गार्ड कमांडर मोहसिन रेजाई ने 33 लाख मत हासिल किए और हेम्माती को 24 लाख मत मिले। वहीं एक अन्य उम्मीदवार आमिर हुसैन गाजीजादा हाशमी को 10 लाख मत मिले।

हेम्माती ने शनिवार तड़के इंस्टाग्राम के माध्यम से रईसी को बधाई दी और लिखा, ‘मुझे आशा है कि आपका प्रशासन ईरान के इस्लामी गणराज्य को गर्व करने का कारण प्रदान करेगा, महान राष्ट्र ईरान के कल्याण के साथ जीवन और अर्थव्यवस्था में सुधार करेगा।’