कैलिफोर्निया में भीड़ पर फायरिंग: 8 लोगों की मौत के बाद आरोपी ने खुद को मारी गोली

0
20
कैलिफोर्निया में भीड़ पर फायरिंग

न्यूयॉर्क। कैलिफोर्निया के सैन जोस रेल यार्ड में यूनियन बैठक के दौरान भीड़ पर फायरिंग की घटना की पुष्टि पुलिस और अन्य माध्यमों से हुई है।

सांता क्लारा काउंटी शेरिफ के डिप्टी रसेल डेविस ने संदिग्ध समेत नौ लोगों के मौत की पुष्टि की है। संदिग्ध वैली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का कर्मचारी था।

हालांकि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। रसेल ने बताया कि हमें बिल्डिंग के अंदर विस्फोटक बम मिलने की सूचना मिली, जिसकी जांच बम निरोधक दस्ता कर रहा है।

स्थानीय समाचार के अनुसार, भीड़ पर गोली चलाने वाला 50 वर्षीय बंदूकधारी व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। उसके घर से बड़ी मात्रा में असलहा बरामद किया गया है। हमलावर के मरने की जांच की जा रही है।

हालांकि पुलिस ने संदिग्ध के पहचान की अभी तक पुष्टि नहीं की है। यूनियन मीटिंग के दौरान हुई फायरिंग की घटना स्थानीय समय के 6.34 बजे सुबह की है।