नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज एक बार फिर शेयर बाजार ने पॉजिटिव सेंटिमेंट्स के साथ तेजी का रुख दिखाते हुए कारोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने बाजार में 405.95 अंक की छलांग के बीच 0.82 फीसदी की मजबूती के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की। यह 49986.68 अंक के स्तर तक जा पहुंचा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 144.05 की तेजी के साथ 15 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 15,067.20 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते वक्त निफ्टी ने 0.97 फीसदी की छलांग लगाई।
इसके पहले कल सोमवार को सेंसेक्स 848.18 अंक की मजबूती के साथ 49,580.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ने कल 245.35 अंक की तेजी के साथ 14,923.15 अंक के स्तर पर अपना कारोबार खत्म किया था। आज शेयर बाजार के प्रीओपन सेशन में भी सेंसेक्स 305.77 अंक की तेजी दिखा रहा था। वहीं निफ्टी में भी प्री ओपन सेशन में 133.80 अंक की तेजी दिख रही थी।
साढ़े नौ बजे सेंसेक्स ने अच्छी तेजी दिखाते हुए 607.20 अंक की छलांग लगाकर 50 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया था। सेंसेक्स 15 मिनट के कारोबार में ही 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 50187.93 अंक के स्तर पर कारोबार करने लगा था। इसी तरह निफ्टी भी 15 मिनट के कारोबार में ही सुबह साढ़े नौ बजे 185.35 अंक की छलांग लगा कर 1.24 फीसदी की मजबूती के साथ 15108.50 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।