Panchayati Raj Diwas: 4 लाख से ज्यादा संपत्ति मालिकों को पीएम मोदी ने बांटे प्रॉपर्टी कार्ड

0
20
पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी संबोधन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस (Panchayati Raj Diwas) के मौके पर देश के पांच हजार गांवों में 4 लाख से ज्यादा संपत्ति मालिकों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड जारी किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष हम आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं। हमारे सामने चुनौतियां जरूर हैं, लेकिन विकास का पहिया हमें तेज गति से आगे बढ़ाते रहना है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विकास का पहिया हमें तेज गति से बढ़ाना है। आप भी अपने गांव के विकास के लिए लक्ष्य तय करें और उसे समयसीमा के अंदर पूरा करें।

पंचायती राज दिवस (Panchayati Raj Diwas) के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पंचायती राज दिवस का ये दिन ग्रामीण भारत के नवनिर्माण के संकल्पों को दोहराने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। ये दिन हमारी ग्राम पंचायतों के योगदान और उनके असाधारण कामों को देखने, समझने और उनकी सराहना करने का भी दिन है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने पिछले साल COVID को गाँवों तक पहुँचने से न केवल रोका बल्कि सभी को शिक्षित भी किया। इस साल, हमें फिर से इसी तरह की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है और हमें वायरस को अपने गांवों तक पहुंचने से रोकना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो भी गाइडलाइंस समय-समय पर जारी होती हैं उनका पूरा पालन गांव में हो, हमें ये सुनिश्चित करना होगा। इस बार तो हमारे पास वैक्सीन का एक सुरक्षा कवच है। इसलिए हमें सारी सावधानियों का पालन भी करना है और ये भी सुनिश्चित करना है कि गांव के हर एक व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज लगे।