नई दिल्ली। पीएम मोदी के साथ एक मुस्लिम युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में इस तस्वीर और शख्स को लेकर खूब चर्चा हुई। अली की पहचान को लेकर भी कई सवाल उठाए गए।
शुक्रवार को जुल्फिकार अली ने एक चैनल के साथ बातचीत में सवाल उठाने वालों पर जमकर हमला बोला है। जुल्फिकार ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी जी ने मुझे इस जगह लाकर खड़ा कर दिया है कि मुझे अपना पहचान पत्र दिखाना पड़ रहा है। एक मुसलमान ही मुसलमान को नीचा दिखा रहा है।
जुल्फिकार ने अपनी बात शुरू करने से पहले अपना एक पहचान पत्र दिखाया और बताया कि इस पर उनका और उनके पिता का नाम लिखा है। साथ ही यह भी लिखा है कि वह भारतीय नागरिक हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं यह बात गर्व से कहता हूं कि मैं भारतीय हूं।
जुल्फिकार ने आगे कहा, ‘अभी सब लोग सवाल उठा रहे हैं लेकिन अगर उस वक्त मोदीजी केवल पुश कर दिए होते या धक्का मार दिए होते तब स्थिति कुछ और होगी। तब ये सब लोग (और ओवैसी) मेरे साथ खड़े होते। तब ये लोग बोलते कि यह अच्छे घर का लड़का है और इसके पिताजी को मैं जानता हूं, वह टीचर हैं। इसकी माता को मैं जानता हूं, वह टीचर हैं।’
बता दें कि पिछले दिनों बंगाल के सोनारपुर में एक रैली के दौरान पीएम मोदी के कान में फुसफुसाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता जुल्फिकार अली की फोटो वायरल हुई थी।
इस फोटो पर ओवैसी ने तंज कसा था। ओवैसी ने कहा था कि उस व्यक्ति ने पीएम मोदी जी के कान में कहा होगा कि ‘मोदी जी हम बांग्लादेशी नहीं हैं। हम कागज नहीं दिखाएंगे।’ जिसके बाद जुल्फिकार अली ने ओवैसी को जवाब दिया है।