दक्षिण बनाम उत्तर पर राहुल गांधी की फजीहत, विदेश मंत्री ने समझाया भूगोल

0
187
राहुल गांधी का विभाजनकारी बयान

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने बयान को लेकर एक बार घिर गए हैं। तिरुवनंतपुरम में वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कह दिया कि पूरा मामला दक्षिण बनाम उत्तर भारत हो गया।

राहुल गांधी के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर देश में विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है।

राहुल गांधी को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नसीहत दी और उन्हें भारत का भूगोल समझाया। विदेश मंत्री ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मैं दक्षिण से ताल्लुक रखता हूं। मैं पश्चिमी राज्य से एक सांसद हूं। मैं नॉर्थ में पैदा हुआ, पला बढ़ा, वहीं शिक्षा हासिल की और वहीं पर काम भी किया।

मैंने विश्व के समक्ष पूरे भारत का प्रतिनिधित्व किया। भारत एक है, इसको रीजन में कहकर डाउन मत करिए। इसे कभी मत बांटिए।

स्मृति ईरानी ने बताया एहसान फरामोश

वहीं केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी पर ट्वीट किया, ‘एहसान फरामोश!’ इनके बारे में तो दुनिया कहती है – थोथा चना बाजे घना।

योगी आदित्यनाथ ने दिया करारा जवाब

योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल गांधी की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा, ‘श्रीमान राहुल जी, श्रद्धेय अटल जी ने कहा था कि ‘भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है।’ कृपया आप इसे अपनी ओछी राजनीति की पूर्ति के लिए ‘क्षेत्रवाद’ की तलवार से काटने का कुत्सित प्रयास न करें। भारत एक था, एक है, एक ही रहेगा। भारत माता की जय’।