बसंत पंचमी 2021: राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने सरस्वती पूजा पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

0
38
PM Modi wishes countrymen on Saraswati Puja

नई दिल्ली। देश में आज बसंत पंचमी (Basant Panchami 2021) और सरस्वती पूजा (Saraswati Puja 2021) मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पीएम मोदी ने देशवासियों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रपति ने कहा, “बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि बसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे।”

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।”

भारत में वसंत पंचमी का अपना अलग ही महत्व है। इसी दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत होती है। इन दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है।

वसंत पंचवी पर देशवासियों के शुभकामनाएं देते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने संदेश में कहा- वसंत पंचमी के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। विद्या की देवी मां सरस्वती से प्रार्थना करता हूं कि वे हमें शिक्षा और संस्कार का आशीर्वाद दें। ऋतुराज वसंत का यह पर्व हम सभी के जीवन में समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली लाए।