अहमदाबाद। अहमदाबाद के साबरमती जेल में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां एक ही दिन में 29 कैदियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का मामला सामने आया है। इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित होने के बाद कैदियों की कोर्ट कस्टडी रोक दी गई है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कुल 54 संक्रमित कैदी और 12 कर्मचारी उपचाराधीन हैं। सिविल अस्पताल में जगह नहीं होने के कारण कैदियों को समरस हॉस्टल में भेज दिया गया है। कैदियों के अदालती कार्यवाही के लिए बाहर जाने पर रोक लगा दी गयी है।
साबरमती जेल में बाहर से आने वाले कैदियों को कोरोना परीक्षण के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। इसी दौरान एक ही दिन में बाहर से आनेवाले 29 कैदी संक्रमित पाए गए हैं। साबरमती जेल के वरिष्ठ जेलर प्रजापति सहित कुल 12 कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। जेल के कर्मचारियों का इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण सोमवार को अहमदाबाद शहर में सभी रिकॉर्ड टूट गए। पिछले 24 घंटे में शहर में कोरोना के 4 हजार 203 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। 18 महीने की अवधि में कोरोना के कुल मामले अब एक लाख को पार कर गए हैं।