भारत में कोरोना टीकाकरण के तहत वैक्सीनेशन का 100 करोड़ का आंकड़ा पार, पीएम मोदी ने किया आरएमएल हॉस्पिटल का दौरा

0
22
भारत में कोरोना टीकाकरण
फोटो - एएनआई

भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने दिल्ली में आरएमएल हॉस्पिटल का दौरा किया। यहां पर प्रधानमंत्री ने फ्रंट लाइन वर्कर्स से मुलाकात की। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज लाल क़िला से गायक कैलाश खेर द्वारा लिखे गए एक गीत और एक फिल्म का शुभारंभ करेंगे।

इस मौके पर नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने पर लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के लिए 100 करोड़ खुराक के आंकड़े तक पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारत ने टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल 9 महीनों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है।

डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह (रीजनल डायरेक्टर, WHO साउथ ईस्ट-एशिया) ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करने पर भारत को बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘एक और मील का पत्थर साबित करने के लिए भारत को बधाई।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो कोरोना की वैक्सीन लेकर प्रधानमंत्री के संकल्प के साथ जुड़े और भारत को कोरोना मुक्त होने की परिकल्पना को साकार करने में मदद की।