योगी सरकार का दावा – SP-BSP के मुकाबले पिछले 4 साल में 6.65 लाख सरकारी नौकरियाँ दीं

0
16
यूपी में सरकारी नौकरी

यूपी की योगी सरकार ने शनिवार को बड़ा दावा किया। योगी सरकार के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के सीएम रहते पिछले साढ़े चार साल में 6.65 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी मिली। सरकार का दावा है कि उन्होंने बसपा और सपा सरकार से ज्यादा नौकरियाँ दीं।

यूपी सरकार के मुताबिक, भाजपा सरकार में साढ़े 4 साल में 6.65 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दी गईं। जबकि बसपा सरकार ने 5 साल में 95000 और सपा सरकार ने 5 साल में लगभग 2 लाख नौकरियां दी थीं।

यूपी सरकार के अनुसार, पिछले 4 सालों में सपा-बसपा सरकार में मिली नौकरियों के मुकाबले करीब दोगुनी नौकरियाँ दी जा चुकी हैं।

दिसंबर में होंगी और भर्तियां

योगी सरकार ने कहा कि दिसंबर में अभी और भर्तियां होंगी। योगी सरकार की ओर से बताया गया कि अभी तक पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा 143000 भर्तियां हुई हैं। इसके बाद बेसिक शिक्षा में 126000 भर्तियां हुईं।

इसके साथ ही दिसंबर तक कम से कम 75000 और युवाओं को नौकरी मिलेगी। योगी सरकार का यह दावा ऐसे वक्त पर आया जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को घेरने की कोशिश में जुटे हैं।