अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद लोग हर हाल में देश छोड़ना चाहते हैं। तालिबान की क्रूरता से हजारों लोग डरे हुए हैं। अफगानिस्तान में बहुत से ऐसे लोग हैं जो बाहर नहीं निकल पाए हैं। काबुल में एयरपोर्ट बंद होने के बाद अब अफगानों की भीड़ सीमाओं पर बढ़ गई है।
अपनी जिंदगी बचाने की जल्दी सभी को है। तालिबान का डर इस कदर है कि लोग बॉर्डर पार करके अवैध तरीके से पड़ोसी मुल्कों में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद इस्लामिक चरमपंथी गुट बैंकों, अस्पतालों और सरकारी मशीनरी को चलाने की कोशिशों में जुट गया है।
बता दें कि अमेरिका की अफगानिस्तान छोड़ने की डेडलाइन खत्म होने से पहले ही अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं। अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में अमेरिका का 20 साल पुराना अभियान अधूरे नतीजों के साथ खत्म हो गया।
काबुल में एयरपोर्ट बंद होने के बाद तालिबान से डरे हुए लोग सीमा पार करने की कोशिश में जुटे हैं। पाकिस्तान, ईरान और मध्य एशिया के देशों से सटे अफगानिस्तान की सभी सीमाओं में लोग अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे हैं।
पाकिस्तान में खाइबर पास के पूर्व में स्थित बॉर्डर क्रासिंग तोरखम में एक अधिकारी ने बताया, ”सीमा पर अफगानिस्तान साइड में बड़ी संख्या में लोग गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं।” प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अफगानिस्तान-ईरान के बीच इस्लाम काला बॉर्डर पोस्ट पर भी हजारों की तादात में लोग मौजूद हैं।