चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की 25 रनों से शानदार जीत, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हुई एंट्री

0
210
टीम इंडिया की शानदार जीत

भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में पारी और 25 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रन पर सिमट गई। उसने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। वहीं, भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया।

भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रन पर सिमट गई। लॉरिंस आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्हें अश्विन ने बोल्ड किया। वह 50 रन बनाकर आउट हुए।  अश्विन और अक्षर पटेल ने 5-5 विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से लॉरिंस ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

भारत ने सीरीज 3-1 से जीत ली और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना ली। जून में लॉडर्स पर होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन अक्षर और अश्विन ने दूसरी पारी में पांच पांच विकेट लेकर तीसरे ही दिन भारत को धमाकेदार जीत दिलाई। भारत की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

भारत ने पहली पारी में ऋषभ पंत के शतक और वाशिंगटन सुंदर के नाबाद 96 रन की मदद से 365 रन बनाकर 160 रन की बढत ली थी । दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 135 रन पर आउट हो गई। भारत की पहली पारी में शानदार 101 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

भारत ने चेन्नई में पहला टेस्ट गंवाया था, लेकिन फिर वापसी करते हुए चेन्नई में दूसरा टेस्ट 327 रन से बड़े अंतर से जीत लिया। भारत ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे दिन-रात्रि टेस्ट में आठ विकेट से जीत हासिल की और अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को पारी से रौंद दिया।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास दोनों भारतीय स्पिनरों का कोई तोड़ नहीं था, हालांकि इस मुकाबले की पिच में ज्यादा टर्न नहीं था, लेकिन मानसिक दबाव में घिरे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अश्विन और पटेल के सामने घुटने टेक दिए। अश्विन के करियर में यह 30वां मौका था जब उन्होंने एक पारी में पांच विकेट हासिल किए। अश्विन को सीरीज में गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।