शिक्षक पर्व लाइव – निष्ठा, विद्यांजलि समेत इन योजनाओं को पीएम मोदी ने किया लॉन्च

0
21
विद्यांजलि योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शिक्षक पर्व के उद्घाटन के मौके पर देशवासियों को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी पांच अहम योजनाएं लॉन्च कीं। इनमें भारतीय सांकेतिक भाषा कोश (ISDL), टॉकिंग बुक्स, सीबीएसई का स्कूल क्वालिटी एश्योरेंस एंड असेसमेंट फ्रेमवर्क और शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा 3.0 और विद्यांजलि पोर्टल शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक पर्व के अवसर पर लॉन्च हुईं ये नई योजनाएं बेहद अहम हैं। देश अभी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के 100 वर्ष होने पर भारत कैसा होगा, इसके लिए देश नए संकल्प ले रहा है।

पीएम मोदी के संबोधन के अंश

विद्यांजलि योजना के तहत अगर आप स्कूल में बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं लेकिन किसी और पेशे से जुड़े हैं, तो भी आप बच्चों को पढ़ा सकेंगे। आप चाहे समाज में किसी भी भूमिका में हों, सफलता की किसी भी सीढ़ी पर हो, आप युवाओं के भविष्य के निर्माण में भागीदारी करें।

इस योजना का मकसद आम जन को सरकारी स्कूलों से जोड़कर उनका विकास करना है। हाल ही में सम्पन्न हुए टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे युवा इनसे कितना प्रेरित हुए हैं। मैंने अपने खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर खिलाड़ी कम से कम 75 स्कूलों में जाएं।

देश लगातार शिक्षा क्षेत्र में नए निर्णय ले रहा है। नए अभियान पॉलिसी बेस्ड नहीं पार्टिसिपेशन बेस्ड है। हर स्तर पर शिक्षकों, शिक्षाविद्यो का योगदान रहा है। हमें इसमें समाज को भी जोड़ना है।

स्कूल क्वालिटी असेसमेंट योजना हमारे युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करेगी। हमारे शिक्षा को प्रतिस्पर्धी बनाएगी।