टोक्यो ओलिंपिक में भारत के 23 साल के एथलीट नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में गोल्ड मेडल हासिल किया। गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने देश की शान बढ़ाई। गोल्ड मेडल के भारत की झोली में आने के साथ ही बेहद ऐतिहासिक क्षण बन गया।
ओलंपिक खेल में भारत के पास 13 सालों बाद गोल्ड आया है। इससे पहले अभिनव विंद्रा ने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। नीरज के पदक ने भारत के पदक को 7 कर दिया। ओलंपिक के इतिहास में पहली बार भारत की झोली में 7 मेडल गिरा है जो भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको फोन करके बधाई दी। बधाई संदेश देने के बाद इस युवा का हौंसला बढाते हुए पीएम ने काफी देर बातें की। उन्होंने कहा, आपको बहुत बहुत बधाई। आज ओलिंपिक समापन की दिशा में जा रहा है और आपने देश को खुश कर दिया।
जवाब में नीरज चोपड़ा ने कहा कि मेरा तो बस एक ही सपना था कि मैं अपना सबकुछ देकर देश के लिए यह गोल्ड मेडल जीत लाउं। मुझे लगता है कि जितने भी लोग हैं बाहर गांव के सभी लोगों की दुआएं मेरे साथ रही। उन सभी लोगों की दुआ ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है।