देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट तेज होती दिख रही है। भारत सरकार के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुछ ऐसा ही लगता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 45 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
देश में फिलहाल 4 लाख के करीब एक्टिव कोरोना मरीज हैं। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले सरकार के साथ-साथ आम आदमी की भी चिंता बढ़ा रही है। हालांकि देश में लगातार हो रहे टीकाकरण राहत देने का काम कर रही है। देश में हर रोज करीब 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 45,352 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। देश में एक्टिव केस की बात करें तो 3,99,778 एक्टिव केस है, जो कि कुल मामलों का 1.22 प्रतिशत है। हालांकि कोरोना से रिकवरी रेट थोड़ी राहत देने वाली है।
इतने मरीज हुए स्वस्थ
देश में फिलहाल 100 में से 97 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 34,791 मरीजों ने कोरोना का मात दी है। देश में अभी 3,20,63,616 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
केरल की स्थिति बेहद खराब
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा बदतर स्थिति दक्षिणी राज्य केरल की है। बता दें कि केरल के वायनाड से ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसद हैं। केरल में गुरुवार को कोरोना के 32 हजार से ज्यादा मामले सामने आए।
केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 32,097 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गयी जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गयी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,74,307 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 18.41 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में अब तक 3,19,01,842 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।