राज्य सरकारों को वैक्सीन देने से मॉडर्ना ने किया इंकार, कहा- सिर्फ भारत सरकार के साथ हमारा व्यवहार

0
22
मॉडर्ना की नीति

विदेशी फार्मा कंपनी फाइजर और मॉडर्ना ने दिल्ली सरकार को भी वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है। इस बात जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी। उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों ने हमें सीधे वैक्सीन बेचने से मना कर दिया है। बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार को भी कंपनी की तरफ से इसी तरह का जवाब मिला था।

अमेरिका की कोविड-19 टीका निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने कहा है कि वह सीधे केंद्र सरकार को टीके देगी। उसका केवल केंद्र सरकार के साथ व्यवहार है।

इससे पहले टीके के लिए पंजाब के नोडल अधिकारी विकास गर्ग ने कहा था कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश के मुताबिक सभी टीका निर्माताओं से सीधे तौर पर टीका खरीदने के लिए संपर्क किया गया जिनमें स्पूतनिक V, फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एवं जॉनसन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मॉडर्ना की तरफ से जवाब आया है जिसमें कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता करने से इनकार कर दिया है।

इस संबंध में पंजाब सरकार ने बयान जारी किया है कि मॉडर्ना की नीति के मुताबिक, वह भारत सरकार के साथ व्यवहार रखती है न कि राज्य सरकार या किसी निजी पक्ष के साथ। इससे पहले मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संभावित स्रोतों से टीका खरीदने के लिए वैश्विक स्तर पर निविदा जारी करने की संभावना तलाशें ताकि सभी का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जा सके।