नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान केंद्रीय बजट को लेकर होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे। लोजपा प्रमुख के कार्यालय ने बताया है कि वह अभी अस्वस्थ हैं। हालांकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि चिराग पासवान मोदी कैबिनेट के विस्तार तक यथास्थिति बनाए रख सकते हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा और जदयू के बीच काफी तल्खी बढ़ चुकी थी। वह आज भी जारी है। हाल ही में लोजपा के विधायक के जदयू में शामिल होने के कयास भी लगाए गए थे। उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान की नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बिहार में एनडीए से अपनी राह अलग कर ली थी। हालांकि उस समय खुद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करना जारी रखा।
बिहार विधानसभा में मिली हार के बाच लोजपा को लेकर अब लोगों के अंदर सवाल उठने लगा है कि एनडीए में लोजपा का बजूद क्या है। सीट बंटवारे को लेकर जो तल्खी जदयू और लोजपा के बीच देखने को मिली थी, उसका खामियाजा लोजपा आज भी एक तरह से भुगत रही है।