नई दिल्ली। पीएम मोदी ने नई दिल्ली स्थित एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने इससे पहले 1 मार्च को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।
लोगों से की वैक्सीन लेने की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, ‘आज एम्स (AIIMS) में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। टीकाकरण हमारे पास कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। अगर आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं, तो जल्द ही टीका लगवाएं। इसके लिए http://CoWin.gov.in पर रजिस्टर करें।
भारत बना सबसे तेज टीकाकरण वाला देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया में सबसे तेज टीकाकरण वाला देश बन गया है। भारत में रोजाना औसतन 30,93,861 खुराकें दी जा रही हैं।
भारत में अब तक कोविड-19 टीके की 8.70 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। सुबह सात बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक कुल 13,32,130 सत्रों में टीके की 8,70,77,474 खुराकें दी जा चुकी हैं।
इनमें 89,63,724 स्वास्थ्यकर्मियों कोविड-19 टीके की पहली खुराक, जबकि 53,94,913 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई हैं। वहीं, अग्रिम मोर्चे के 97,36,629 कर्मियों को पहली खुराक और 43,12,826 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।